नई दिल्ली। (भाषा) भारत ने जून के महीने में रोजाना औसतन 18 लाख नमूनों की जांच कर 40 करोड़ कोविड-19 जांच का लक्ष्य हासिल किया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। आईसीएमआर के अनुसार देश भर में शुक्रवार तक 40,18,11,892 नमूनों की जांच की। देश में एक जून 2021 तक कोरोना वायरस के 35 करोड़ नमूनों की जांच हुई थी। आईसीएमआर ने एक बयान में कहा, ‘‘समूचे देश में तेजी से जांच के बुनियादी ढांचे और क्षमता बढ़ने से यह संभव हो पाया है।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 40,18,11,892 samples tested upto June 25, 2021
17,45,809 samples tested on June 25, 2021#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona #StaySafe @DBTIndia pic.twitter.com/B2FCUff37h
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 26, 2021
आईसीएमआर तकनीक की मदद से और किफायती नैदानिक किट के नवाचार को सुविधा प्रदान कर देश भर में जांच की क्षमता में विस्तार और विविधता लाकर कोविड-19 जांच की क्षमता को बढ़ा रहा है।’’ आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव ने कहा कि जांच में वृद्धि होने से संक्रमण की पहले पुष्टि हो रही है जिससे मरीज को पृथक-वास में भेजने और कोविड-19 मामलों के प्रभावी उपचार में मदद मिल रही है, जिससे टिकाऊ अल्प मृत्यु दर में मदद मिली है। भार्गव के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘जांच का यह लक्ष्य हासिल करने में यह तथ्य अहम है कि भारत ने सफलता पूर्वक 5टी दृष्टिकोण ‘टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल’ का प्रभावी उपयोग किया है जिससे हम महामारी के फैलने पर लगाम लगा पाये।
ICMR has achieved the milestone of conducting 40 crores testing on 25th June, 2021. With average testing of more than 18 lakhs per day in the month of June, India has tested 40,18,11,892 samples across the country till 25th June 21: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/sewDaxMvA4
— ANI (@ANI) June 26, 2021