भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना का कहर लगभग पूरी तरह थम गया है। रोजाना आने वाले नए मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर से कुल 50 केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 7,89,611 हो गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1,110 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की रफ्तार 0.07 प्रतिशत हो चुकी है। शुक्रवार को करीब 68,948 कोरोना जांचें की गईं। इनमें से 171 सैंपल रिजेक्ट किए गए। वहीं कुल 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में कुल 7 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 11 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 8.871 हो गई है।
वहीं इंदौर में अब तक कुल 1,52,805 हो गई है। इनमें से 1,385 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। वहीं राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ 1,23,084 हो गया है। वहीं इंदौर में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 195 है। वहीं भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 299 है। वहीं प्रदेश के बड़े शहरों ग्वालियर में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। वहीं जबलपुर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बुरहानपुर, खंडवा, मंडला और देवास कोरोना फ्री जिले हो गए हैं।
अनलॉक की प्रक्रिया तेज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने के बाद से 16 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब प्रदेश में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। प्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब कोरोना का कहर भी थमने लगा है। हालांकि अभी भी विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है। सीएम शिवराज सिंह ने भी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोलने पर भी विचार किया है। हालांकि अभी इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग की बैठकों के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।