Advertisment

Corona Update: प्रदेश में थमा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले कुल 50 केस...

Corona Update: प्रदेश में थमा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले कुल 50 केस... The havoc of Corona stopped in the state, a total of 50 cases were found in the last 24 hours.

author-image
Bansal News
Corona Update: प्रदेश में थमा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले कुल 50 केस...

भोपाल। प्रदेश में अब कोरोना का कहर लगभग पूरी तरह थम गया है। रोजाना आने वाले नए मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर से कुल 50 केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 7,89,611 हो गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1,110 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की रफ्तार 0.07 प्रतिशत हो चुकी है। शुक्रवार को करीब 68,948 कोरोना जांचें की गईं। इनमें से 171 सैंपल रिजेक्ट किए गए। वहीं कुल 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में कुल 7 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 11 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 8.871 हो गई है।

Advertisment

वहीं इंदौर में अब तक कुल 1,52,805 हो गई है। इनमें से 1,385 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। वहीं राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ 1,23,084 हो गया है। वहीं इंदौर में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 195 है। वहीं भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 299 है। वहीं प्रदेश के बड़े शहरों ग्वालियर में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। वहीं जबलपुर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बुरहानपुर, खंडवा, मंडला और देवास कोरोना फ्री जिले हो गए हैं।

अनलॉक की प्रक्रिया तेज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने के बाद से 16 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं अब प्रदेश में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। प्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब कोरोना का कहर भी थमने लगा है। हालांकि अभी भी विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है। सीएम शिवराज सिंह ने भी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोलने पर भी विचार किया है। हालांकि अभी इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग की बैठकों के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

corona update covid 19 Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार corona in MP mp me corona covdid-19 corona upcate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें