Advertisment

Bhopal Murder Case : व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, सेंट्रल जेल के सामने बने तालाब में मिला अज्ञात शव

छोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति bhopal murder case की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। शहर में हुए इस सनसनीखेज वारदात के कारण लोग दहशत में है।

author-image
Bansal News
Bhopal Murder Case : व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, सेंट्रल जेल के सामने बने तालाब में मिला अज्ञात शव

भोपाल। छोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति bhopal murder case की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। शहर में हुए इस सनसनीखेज वारदात के कारण लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसका नाम पीके अब्राहम है। बदमाशों ने जिस समय व्यक्ति की हत्या की उस दौरान वो अकेला था।

Advertisment

हत्या का कारण पुलिस बता रही है अज्ञात
मृतक पीके अब्राहम के बारे में पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रोगी था। छोला थाना पुलिस ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। छोला थाना पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी है।

सेंट्रल जेल के सामने मिली युवक की लाश
उधर सेंट्रल जेल के सामने एक युवक की लाश मिली है। सेंट्रल जेल के सामने बने तालाब में मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव तालाब से निकाल के ​पीएम के लिए भेजवाया। गांधी नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

murder bhopal news pond bhopal news crime bhopal central jail Bhopal Murder bhopal murder case Bhopal Murder Case today Man murdered sharp weapon unidentified body found
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें