Advertisment

Khandwa Loksabha Upchunav: कांग्रेस से अरुण यादव ने दावेदारी की पेश, भाजपा में भी इन नामों की चर्चा तेज

Khandwa Loksabha Upchunav: कांग्रेस से अरुण यादव ने दावेदारी की पेश, भाजपा में भी इन नामों की चर्चा तेज Arun Yadav submitted a claim from Congress, in BJP too quick discussion of names

author-image
Bansal News
Khandwa Loksabha Upchunav: कांग्रेस से अरुण यादव ने दावेदारी की पेश, भाजपा में भी इन नामों की चर्चा तेज

खंडवा। कोरोना की लहर थमते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी सुगबुगाहट देखने को मिलने लगी है। जहां कांग्रेस की तरफ से अरुण यादव ने खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दावेदारी पेश कर दी है। वहीं भाजपा में भी नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की वरिष्ठ नेता अर्चना चिटनीस और हर्षवर्धन सिंह के नामों की चर्चा तेज है। सूत्रों के मुताबक अर्चना चिटनीस को यहां भाजपा अपना चेहरा बना सकती है। अचर्ना इन दिनों पार्टी के कामों में भी काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। हालांकि अर्चना ने खुद इसको लेकर कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अभी जनता के कामों में जुटे हुए हैं। दावेदारी को लेकर अर्चना ने कहा कि पार्टी ही फैसला करेगी। भाजपा में सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। खंडवा में नंदू भैया की जगह लेना काफी मुश्किल है। पार्टी का हर सदस्य कार्यकर्ता है।

Advertisment

कांग्रेस में है दावेदारी की प्रथाः अर्चना
दावेदारी की प्रथा कांग्रेस में नहीं है। भाजपा में पार्टी जो आदेश देगी उसे माना जाएगा। बता दें कि दमोह उपचुनाव के बाद खंडवा लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जाना है। दरअसल पिछले चुनावों में यहां से सांसद चुने गए नंदकुमार सिंह चौहान का बीते दिनों निधन हो गया था। तभी से यह सीट खाली पड़ी है। इसको लेकर कई बार चुनावों के कयास लगाए गए, हालांकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भी इन चुनावों को एक बार फिर टाल दिया। वहीं कांग्रेस की तरफ से अरुण यादव ने पहले ही दावेदारी पेश कर दी है। इसको लेकर अब चर्चाएं तेज हो गईं है। जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं भाजपा की प्रदेश कर्यसमिति की लगातार बैठक हो रही हैं। भाजपा ने भी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार "arun yadav against kamalnath" "Arun yadave" "Bhopa ki news" "congress"MP News Hindi khandwa loksabha upchunav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें