अशोकनगर। प्रदेश के युवा आईएएस अधिकारी की सोशल मीडिया में मेसेज भेजने का मामला थमा नहीं था कि एक और महिला अधिकारी अब सोशल मीडिया पोस्ट कर फंस गई हैं। परियोजना अधिकारी ने एक राजनीतिक पोस्ट डाली जिसके बाद कांग्रेस उनके विरोध में उतर आई है। कांग्रेस ने अधिकारि के खिलाफ कार्रावाई करने की मांग की है। महिला की इस पोस्ट को अधिकारियों द्वारा कदाचार में श्रेणी में भी बताया गया है। वहीं कांग्रेस ने भी परियोजना महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामला अशोकनगर जिले का है।
यहां ईसागढ़ के बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ महिला अधिकारी सुधारानी शर्मा ने अधिकारियों के एक ग्रुप में राजनीतिक पोस्ट डाला था। इस पोस्ट में सुधारानी ने लिखा था कि चौकीदार से डर की असली वजह यह है कि चौकीदार काले धन के काफी करीब पहुंच गए हैं। साथ ही इंदिरा फॉर्महाउस की जमीन को प्रियंका गांधी और उनके पति राहुल वाड्रा द्वारा खरीदना भी बताया है। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस ने भी सुधारानी का विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने सुधाराना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
हरकत में आए अधिकारी…
इस पोस्ट के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। इसकी खबर अधिकारियों तक भी पहुंच गई है। इस मामले पर अशोकनगर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी ने भी विरोध जताया है। हरिसिंह ने कहा कि सुधारानी के पोस्ट की जानकारी मिली है। परियोजना अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। इसको लेकर जल्द ही अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेकर अधिकारी के खिलाफ कार्रावाई करनी चाहिए। वहीं ईसागढ़ के एसडीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी द्वारा राजनीतिक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना कदाचार की श्रेणी में आता है। हालांकि अभी तक अधिकारी सुधारानी का इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।