Advertisment

PSL 2021: हसन अली के परिवार का विवाद पत्नी ने सुलझाया, क्रिकेटर ने बीच में नहीं छोड़ा टूर्नामेंट

PSL 2021: हसन अली के परिवार का विवाद पत्नी ने सुलझाया, क्रिकेटर ने बीच में नहीं छोड़ा टूर्नामेंट, Wife settles Hasan Ali family dispute cricketer did not leave the PSL 2021 in the middle

author-image
Shreya Bhatia
PSL 2021: हसन अली के परिवार का विवाद पत्नी ने सुलझाया, क्रिकेटर ने बीच में नहीं छोड़ा टूर्नामेंट

अबु धाबी। (एपी) इस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली ने पारिवारिक मसला सुलझने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे टूर्नामेंट में खेलते रहने का फैसला किया है। हसन को रविवार को स्वदेश लौटना था लेकिन अब वह अबु धाबी में ही रहेंगे और पीएसएल टी20 लीग में खेलते रहेंगे। हसन ने सोमवार को बयान जारी करके कहा, ‘‘मैं निजी पारिवारिक समस्या का सामना कर रहा था जो मेरी पत्नी की बदौलत हल गई है।

Advertisment

उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह उस मामले को देख लेंगी और मुझे अपने क्रिकेट और करियर पर ध्यान लगाने को कहा है।’’ हसन ने कहा, ‘‘इतने अच्छे जोड़ीदार का शुक्रगुजार हूं। मुश्किल के समय में वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है और उसके सलाह मशविरे के बाद पीएसएल छह के बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए मैंने इस्लामाबाद यूनाईटेड के साथ ही रहने का फैसला किया है।’’ हसन रविवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद की 28 रन की जीत के दौरान नहीं खेले थे। इस्लामाबाद की टीम ने 20 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज की थी।एपी सुधीर मोनामोना

cricket cricket news Cricket News in Hindi Hasan Ali Hasan Ali family hasan ali to miss psl 6 Hasan Ali Wife Hassan Ali PSL islamabad united Latest Cricket News Updates Pakistan Cricket Pakistan Super League PSL इस्लामाबाद यूनाइटेड पीएसएल पीएसएल 6 हसन अली हसन अली पीएसएल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें