अबु धाबी। (एपी) इस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली ने पारिवारिक मसला सुलझने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे टूर्नामेंट में खेलते रहने का फैसला किया है। हसन को रविवार को स्वदेश लौटना था लेकिन अब वह अबु धाबी में ही रहेंगे और पीएसएल टी20 लीग में खेलते रहेंगे। हसन ने सोमवार को बयान जारी करके कहा, ‘‘मैं निजी पारिवारिक समस्या का सामना कर रहा था जो मेरी पत्नी की बदौलत हल गई है।
Hasan Ali will stay with Islamabad United in Abu Dhabi & won't be leaving for Pakistan as announced on Saturday. His ‘personal family issue’ as per the press release is resolved by his wife. PCB confirmed he never left the bubble so doesn't need to re-do a 7-day quarantine. #PSL6
— Umar Farooq Kalson (@kalson) June 14, 2021
उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह उस मामले को देख लेंगी और मुझे अपने क्रिकेट और करियर पर ध्यान लगाने को कहा है।’’ हसन ने कहा, ‘‘इतने अच्छे जोड़ीदार का शुक्रगुजार हूं। मुश्किल के समय में वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है और उसके सलाह मशविरे के बाद पीएसएल छह के बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए मैंने इस्लामाबाद यूनाईटेड के साथ ही रहने का फैसला किया है।’’ हसन रविवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद की 28 रन की जीत के दौरान नहीं खेले थे। इस्लामाबाद की टीम ने 20 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज की थी।एपी सुधीर मोनामोना