/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/राष्ट्रीय-म्युथाई-बॉक्सिंग-प्रतियोगिता-में-हुनर-दिखाएंगे-प्रदेश-के-61-खिलाड़ी-इनमें-28-बस्तर-से.jpg)
जगदलपुर। National Muaythai Boxing Championship 25 से 30 मई तक चेन्नई में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय म्युथाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में छत्तसीगढ़ से 61 खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। दरअसल, कुल 61 खिलाड़ियों का म्यूथाई दल प्रदेश के चुना गया है। इनमें 28 खिलाड़ी बस्तर के हैं। चेन्नई में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय म्युथाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए प्रदेश से चुने गए खिलाड़ियों में 32 युवक और 27 युवतियां शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें- …जब आसमान से कूदे स्वास्थ्य मंत्री, कुछ ऐसा था नजारा वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें- 2000 रुपए का नोट बंद होने पर CM ने बीजेपी नेताओं से पूछा यह सवाल
यह भी पढ़ें- हवाई जहाज से तीर्थयात्रा का यह रहा शेड्यूल, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में कैसे करें आवेदन?
यह भी पढ़ें- 21 May Ka Rashifal: सप्ताह का आखिरी दिन इनके लिए होगा खास, कन्या राशि के जातकों के बढ़ेंगे दुश्मन
यह भी पढ़ें- MP Weather: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर बदलेगा मौसम, शाम को छाएंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें