/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ba-1-2.jpg)
भोपाल। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी में 10 दिन पहले ही मानसून पहुंच चुका है। प्रदेश के कई जिले मानसून की बारिश से सराबोर हो गए। रविवार को मानसून की पहली बारिश हुई है। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले ही दस्तक दे चुका है। पिछले साल प्रदेश में 23 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। अब इस सीजन में समय से पहले ही मानसून प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 जून को बैतूल, छिदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलों में मानसून आ चुका था। वहीं, इसके बाद जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, शहडोल संभाग के भी कुछ हिस्सों में मानसून आया। अब रविवार को मानसून ने भोपाल, विदिशा, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले में भी मानसून आ चुका है। बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिले सराबोर हो गए।
इन जिलों में हुई बारिश...
रविवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। भोपाल में मानसून की पहली बारिश है। छिदवाड़ा जिले में 24 एमएम की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही होशंगाबाद में 49.2 एमएम, पचमढ़ी में 31.4 एमएम, बैतूल में 5.2 एमएम, रायसेन में 5.0 एमएम, ग्वालियर में 5.2 एमएम की बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में 9.5 एमएम, सागर में 5.4 एमएम, सीधी में 3.0 एमएम, खजुराहो में 7.0 एमएम, उमरिया में 4.6 एमएम, दतिया में 16.2 एमएम, टीकमगढ़ में 2.0 एमएम, भोपाल सिटी में 11.1 एमएम की बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाग में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। यहां बारिश के साथ बादलों की चमक गरज भी देखने को मिल सकती है। साथ ही 20 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें