इंदौर: कोरोना काल में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को शुरू किया है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक बार फिर से अस्थायी रूप से बंद किया गया रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाईनगर सेक्शन ने शनिवार से दोबारा शुरू कर दिया है। पहले दिन इस ट्रैक पर भिंड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हुआ है।
शेड्यूल के मुताबिक, भिंड एक्सप्रेस अब ट्रेन इंदौर आकर रतलाम के लिए रवाना होगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार से रतलाम-इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने इसी के साथ उज्जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज सेक्शन को भी दोबारा शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि, कोविड-19 के कारण रेलवे ने अस्थायी रूप से सेक्शन बंद कर दिया था। यहां के स्टाफ को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। अब रेलवे ने दोबारा इस सेक्शन को शुरू कर दिया है। ग्वालियर एक्सप्रेस, भिंड एक्सप्रेस ट्रेन अब इंदौर आकर रतलाम के लिए रवाना होगी। इससे यात्रियों को फायदा होगा।