Advertisment

6 साल के मासूम से बेरहमी, जबरदस्ती पिलाई बीड़ी, देखें Video

6 साल के मासूम से बेरहमी, जबरदस्ती पिलाई बीड़ी, देखें Video

author-image
News Bansal
6 साल के मासूम से बेरहमी, जबरदस्ती पिलाई बीड़ी, देखें Video

रतलाम: जावरा में एक 6 साल के मासूम को जबरदस्ती बीड़ी पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोग एक बच्चे के साथ बेरहमी कर रहे हैं। एक ने बच्चे का हाथ पकड़ा हुआ है तो वहीं दूसरा उसे बीड़ी पिलाने की कोशिश कर रहा है। बच्चे के लगातार विरोध करने के बावजूद उसके साथ जबरदस्ती कर उसके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं मासूम को दोनों युवकों ने उसे ये भी बताया जाता है कि बीड़ी कैसे पी जाती है।

Advertisment

दरअसल, ये मामला पिपलोदा थाना क्षेत्र के अयाना गांव का है। जहां 8 साल के मासूम को जबरन बीड़ी, सिगरेट पीने की आदत डालने तथा उसे पकड़कर बीड़ी पिलाते वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि ग्राम अयाना 8 वर्षीय बालक को गांव के कुछ लोग बीड़ी सिगरेट और अन्य नशे की आदत डाल रहे हैं। कहना नहीं मानने पर डरा धमका रहे हैं। आरोपितों ने बालक का वह वीडियो भी वायरल कर दिया है, जिसमें बालक को जबरन बीड़ी पिलाई जा रही है। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों ने पिपलोदा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी ( आईपीएस) विनोदकुमार मीणा से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी।

video viral social media mp news in hindi ratlam news 6 year old innocent brutally forced bidi ciggratte video child video viral forced for smoking small child harrased
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें