रायपुर। CG News: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में राम-मंदिर उत्सव भव्य रूप में मनाने का फैसला किया है। प्रदेश में लगभग 6 हजार मानस मंडलियों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उत्सव मनाने हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ (CG News) में भी भव्य एवं वृहद रूप में मनाने विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं।
भव्य नृत्य नाटिका का आयोजन
इसके अलावा राजधानी (CG News) रायपुर में आगामी 20 जनवरी को राजधानी में होगा भव्य नृत्य नाटिका का आयोजन होगा। प्रभु श्री राम के नाम पर भव्य नृत्य नाटिका का कार्यक्रम होगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा यह आयोजन इसलिए करवाया जा रहा है ताकि लोग प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा ले सके। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस ग्राउंड रायपुर में होगा।
बूढ़ा तालाब मार्ग पर बंद पड़े गेट का खुला ताला
राजधानी के (CG News) दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं लंबे समय से बूढ़ा तालाब मार्ग पर बंद पड़े गेट से परेशानी थी। शनिवार को (CG News) शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इन छात्राओं की समस्या दूर कर दी। उन्होंने आज गेट का ताला खुलवा दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में रास्ता खोला जाता है पर कांग्रेस ने रास्ता किया बंद था। गेट खुलने से छात्राओं के चेहरे उठे खिल हैं। गेट बंद होने से 10 हजार बच्चियों को परेशानी हो रही थी। अब वो भी दूर हो गई।
ये भी पढ़ें:
Bengaluru Murder Case: बेटे की हत्या में गिरफ्तार महिला CEO ने बताई करतूत, सब कैसे हुआ
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ा खुलासा, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया ने पूछताछ में खोले राज
Panchak January 2024: सावधान आज रात से शुरु हो रहे हैं मृत्यु पंचक, क्या करें, क्या नहीं
Divya Pahuja Murder: नहर से बरामद हुई दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराज ने खोले राज