Bandhavgarh Elephants News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हाथियों की निगरानी के लिए 6 विशेष दल गठित किए गए हैं।
इन दलों का उद्देश्य हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रों की प्रभावी (Bandhavgarh Elephants News) मॉनिटरिंग करना है। इसके साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आस-पास के गांवों में मुनादी की जा रही है ताकि लोगों को हाथियों की गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि टाइगर रिजर्व में 6 विशेष दल गठित कर स्वस्थ हाथियों (Elephant Death in MP) की निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त खितौली रेंज के बगदरा बीट में रेस्क्यू किए गए हाथी की चिकित्सकों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
मुख्य वन संरक्षक ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि मानव-हाथी द्वंद्व और वन्य प्राणी प्रबंधन के लिए हाथियों के मूवमेंट क्षेत्रों से लगे गांवों में मुनादी कराई (Bandhavgarh Elephants Death) जा रही है।
इसके साथ ही प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मुख्य वन संरक्षक शहडोल द्वारा 35 स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी मृत हाथियों के बिसरा और पानी के नमूने (Bandhavgarh Elephants Death) IBRI जबलपुर, SWFH जबलपुर और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर को भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा, SIT और STSF की टीमें हाथियों की मौत के मामले के सभी संभावित पहलुओं पर लगातार जांच कर रही हैं।
PMO ने मांगी रिपोर्ट (Bandhavgarh Elephants News)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
वर्तमान में लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही हाथियों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस बीच हाथियों की निगरानी के लिए 6 विशेष दल गठित किए गए हैं ताकि उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सके।
यह भी पढ़ें- MP में रातें हुई ठंडी: अमरकंटक-पचमढ़ी में ज्यादा ठंड, दूसरे सप्ताह में गिर सकता है दिन का तापमान, जानें मौसम का हाल