Advertisment

Breaking News: करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, इस एक गलती से चली गईं जानें

Breaking News: करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, इस एक गलती से चली गईं जानें 6 people of the same family died due to electrocution, lost their lives due to this one mistake

author-image
Bansal News
Breaking News: करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, इस एक गलती से चली गईं जानें

छतरपुर। प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की करेंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। मामला छतरपुर जिले के बिजावर पुलिस थाने में आने वाले महुआ झाला गांव का बताया जा रहा है। यहां रविवार को टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा था। इसी को लेकर यहां सेप्टिक टैंक तैयार हो रहा था।

Advertisment

सेप्टिक टैंक के निर्माण कार्य के दौरान एक शख्स करंट की चपेट में आया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सख्स को बचाने के लिए एक के बाद एक पांच अन्य लोग भी सेप्टिक टैंक में उतरे। लेकिन इनमें से कोई भी टैंक में फैली बिजली के कहर से नहीं बच पाया। सभी सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

इस गलती ने ली 6 की जान...
बिजावर पुलिस थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महुआ झाला गांव में लक्ष्मण अहिरवार के घर शौचालय का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए यहां सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था। इस टैंक पर छत डाली जा रही थी। इस टैंक में उजाले के लिए लाइट डाली गई थी। यहां लाइट को ठीक करने के लिए घर का एक सदस्य टैंक में उतरा। इसी दौरान टैंक गीला होने के कारण यहां करेंट फैल गया। करंट फैलने से टैंक के अंदर मौजूद व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके बाद उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य भी टैंक में उतरा। देखते ही देखते एक के बाद एक लोग टैंक में बचाने के लिए उतरे और काल के गाल में समा गए। इस हादसे में एक ही परिवार से 6 सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान लक्ष्मण अहिरवार (65), शंकर अहिरवार (35), उसके दो भाई राम प्रसाद (32) एवं मिलन अहिरवार (28), नरेंद्र अहिरवार (25) एवं उसका भाई विजय अहिरवार (20) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Advertisment
madhya pradesh madhya pradesh news mp hindi news madhya pradesh news in hindi madhya pradesh big news madhya pradesh latest news मध्यप्रदेश electricity Latest Madhya Pradesh News in Hindi Madhya Pradesh Hindi Samachar "six died in chhatarpur Chhatarpur chhatarpur Headlines Chhatarpur Latest News Chhatarpur News chhatarpur News in Hindi chhatrpur news update current spread in water tank current spread in water tank news update electric current in water tank electrocution Latest chhatarpur News Madhya Pradesh Latest News Update major accident in chhatarpur six died due to current spread in water tank six died from same family in chhatarpur छतरपुर छतरपुर Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें