Advertisment

Fire in Shoe Factory: जूता फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग में 5-6 लोगों के फंसेे होने की आशंका, एक शव बरामद

Fire in Shoe Factory: जूता फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग में 5-6 लोगों के फंसेे होने की आशंका, एक शव बरामद, 6 people feared trapped in a fierce Fire in Shoe Factory one body recovered

author-image
Shreya Bhatia
Noida Fire: दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की सात गाड़ियों

नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिम दिल्ली में एक दिन पहले जूतों के एक गोदाम लगी आग के बाद मंगलवार को सुबह दमकलकर्मियों ने जला हुआ एक शव बरामद किया है। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उद्योग नगर स्थित दो मंजिला गोदाम के अंदर अब भी तीन कर्मियों के फंसे होने की आशंका है और तलाश अभियान जारी है। गोदाम में सोमवार को आग लग गयी थी जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और 140 दमकलकर्मियों को भेजा गया था।

Advertisment

इस गोदाम में जूते तैयार कर उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता है।दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘जला हुआ शव गोदाम से तड़के करीब तीन बजे बरामद किया गया, हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी है। तलाश अभियान जारी है क्योंकि तीन और कर्मियों के गोदाम के भीतर फंसे होने की आशंका है।’’पुलिस ने बताया कि गोदाम के मालिक की पहचान पंकज गर्ग के रूप में हुई है जो फरार है। पुलिस ने घटना के संबंध में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैरइरादतन हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को आग की घटना के बाद इमारत को क्षेत्र की निकाय संस्था ने खतरनाक घोषित किया है।

Advertisment

hindi news delhi news in hindi Delhi News Fire delhi ncr news Delhi News in Hindi 24 fire tenders rushed on site Fire in Delhi massive fire in shoe factory Udyog Nagar shoe factory दिल्ली में आग दिल्ली समाचार delhi factory fire Delhi Fire fire in shoe factory shoe factory fire जूता फैक्ट्री में आग लगी दमकल विभाग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें