नई दिल्ली। (भाषा) पश्चिम दिल्ली में एक दिन पहले जूतों के एक गोदाम लगी आग के बाद मंगलवार को सुबह दमकलकर्मियों ने जला हुआ एक शव बरामद किया है। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उद्योग नगर स्थित दो मंजिला गोदाम के अंदर अब भी तीन कर्मियों के फंसे होने की आशंका है और तलाश अभियान जारी है। गोदाम में सोमवार को आग लग गयी थी जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और 140 दमकलकर्मियों को भेजा गया था।
Delhi: Fire fighting operations underway at a shoe factory in Udyog Nagar where a fire broke out this morning. 24 fire tenders are present at the spot, no casualties reported so far. pic.twitter.com/TBbGbDVMw3
— ANI (@ANI) June 21, 2021
इस गोदाम में जूते तैयार कर उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता है।दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘जला हुआ शव गोदाम से तड़के करीब तीन बजे बरामद किया गया, हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी है। तलाश अभियान जारी है क्योंकि तीन और कर्मियों के गोदाम के भीतर फंसे होने की आशंका है।’’पुलिस ने बताया कि गोदाम के मालिक की पहचान पंकज गर्ग के रूप में हुई है जो फरार है। पुलिस ने घटना के संबंध में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैरइरादतन हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को आग की घटना के बाद इमारत को क्षेत्र की निकाय संस्था ने खतरनाक घोषित किया है।
2 और लोग खुद से निकलने में कामयाब रहे, बाकी 4 के बारे में सर्च ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग के बड़े हिस्से से आग बुझाई जा चुकी है। कुछ हिस्सों में अभी भी आग लगी है। दोनों ऑपेरेशन साथ-साथ चल रहे हैं। जो लापता हैं उनको ढूंढने का काम चल रहा है। अंदर धुआं बहुत ज्यादा है: DCP आउटर https://t.co/vOLggy8nvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021