Delhi Fire News: उत्तर-पश्चिम जिले के पीतमपुरा इलाके में कल रात एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
कुछ लोगों ने छत पर जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#WATCH दिल्ली: पीतमपुरा इलाके के एक घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया, "शाम 8:07 बजे सूचना मिली। मौके पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं….फायर सर्विस ने 6 लोगों को तुरंत बाहर निकाला…'' pic.twitter.com/bhvjPnmlbh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 8 बजे मिली थी। यह घर पितमपुरा के ZP ब्लॉक में स्थित है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 लोगों को रेस्कयू भी किया है।
अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
संबंधित खबर:
जांच जारी है
अधिकारी ने कहा कि आग पर एकबार में काबू पा लिया गया है। पुलिस के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और उसके ऊपर तीन अन्य मंजिल इसके धुएं की चपेट में आ गई।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे में मरने वाले लोग दो परिवारों के हैं और उनकी उम्र 25 से 60 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
क्या है मामला?
राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में आज रात एक घर के अंदर भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद 7 लोग झुलस गए, जिन्हें फायर कर्मियों की टीम ने घर से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
इनमें से 6 को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज लगातार जारी हैं। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की कंट्रोल रूम को रात 8:07 पर आग की सूचना मिली थी।
फायर की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पीतमपुरा के ZP ब्लॉक के एक घर में भीषण आग लगी थी।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट
Bilkis Bano Case: बिलकिस केस में 11 दोषियों में से तीन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरेंडर करने के लिए और समय मांगा