Advertisment

आज से पटरी पर दौड़ेंगी 6 पैसेंजर ट्रेन, जानें कितना देना होगा किराया

आज से पटरी पर दौड़ेंगी 6 पैसेंजर ट्रेन, जानें कितना देना होगा किराया

author-image
News Bansal
आज से पटरी पर दौड़ेंगी 6 पैसेंजर ट्रेन, जानें कितना देना होगा किराया

रायपुर: कोरोना काल के बाद एक बार फिर रेल सेवा पटरी पर आने लगी है। इसी कड़ी में अब 22 फरवरी से रेलवे की ओर से एक साथ 6 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। जिससे की यात्रियों को आवाजाही के लिए आसानी तो होगी लेकिन इसके लिए उन्हें किराया थोड़ा ज्यादा देना होगा।

Advertisment

रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल बना दिया है और इसमें एक्सप्रेस का किराया वसूला जाएगा। इसलिए कोरबा व गोवरारोड के लिए यात्रियों को 25 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे। बता दें कि बिलासपुर-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन भी एक्सप्रेस बनकर चलाई जाएगी।

9 ट्रेनों के प्रस्ताव में से सिर्फ 7 को हरी झंडी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने 9 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, इन प्रस्तावों में से सिर्फ सात ट्रेनों को ही चलाने की हरी झंडी मिली है। घोषणा के बाद पिछले दिनों इन ट्रेनों के परिचालन तारीख के अलावा समय का निर्धारण किया गया है।

पटरी पर दौड़ेगी ये 6 ट्रेनें

इसके तहत ही 08219/08220 बिलासपुर -चिरमिरी पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। पहले यह ट्रेन पैसेंजर बनकर चलती थी। 08210 बिलासपुर- गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल के अलावा पांच और पैसेंजर ट्रेनें स्पेशल बनकर दौड़ेंगी।

Advertisment

08745/ 08746 गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08741/ 08742 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08743/08744 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08815/ 08816 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी चलने लगेंगी।

raipur news raipur news in hindi korba news Indian Railways Indian Railways latest News IRCTC/Indian Railways passenger trains all passenger trains 6 passenger trains will run express trains trains will run on track from today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें