/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-31.jpg)
CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से अपहरण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसमें दिन दहाड़े एक 6 महीने के मासूम का अपहरण कर लिया गया है। दो बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की शिकायत मिलने के बाद से पुलिस की टीम मासूम की तलाश में जुट गई है।
आरोपी हेलमेट पहने थे, पुलिस तलाश में जुटी
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना दंतेवाड़ा के पोंदुम गांव की है। यहां बाइक सवार दो युवक दिन दहाड़े 6 माह के मासूम का अपहरण कर ले गए। घटना को अंजाम देने के समय दोनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था। यह घटना शाम 4 बजे की बताया जा रही है। एएसपी आर.के. बर्मन ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि परिजन की शिकायत के बाद पुलिस टीम मासूम की तलाश में जुट गई है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें