तोक्यो। (एपी) उत्तरी जापान में शनिवार तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इससे सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से तोक्यो की इमारतें हिल गईं और तीन लोग घायल हुए हैं।अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इसका केंद्र उत्तरी जापान में मियागी के तट के पास 47 किलोमीटर गहराई में था।
A magnitude 6.6 earthquake struck off the coast of Japan’s northern Miyagi prefecture, public broadcaster NHK said Saturday https://t.co/vRQL1EikPL
— Bloomberg (@business) May 1, 2021
इसी इलाके में मार्च 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी से करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी।अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि मियागी में दो लोग जबकि पड़ोसी क्षेत्र फुकुशिमा में एक व्यक्ति घायल हुआ। हालांकि, इन्हें गंभीर चोट नहीं आई है।ईस्ट जापान रेलवे कंपनी ने कहा कि परिवहन में कोई बड़ी रूकावट नहीं आई जबकि शिनकानसेन बुलेट ट्रेन को सुरक्षा पड़ताल के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया गया और कुछ स्थानीय लाइन पर ट्रेन का संचालन प्रभावित भी हुआ। पिछले एक महीने में मियागी में यह दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।