Advertisment

MP में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, 6 लोग घायल

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले पुनासा गांव, सतना जिले के ब्रिजपुर थाना क्षेत्र और मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाएं।

author-image
Bansal News
MP में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत, 6 लोग घायल

पुनासा। खंडवा जिले पुनासा गांव में 2 बाइक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। घायलों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूंदी थाना अंतर्गत मोहद गांव में हुई इस दर्घटना में घायलों को डायल 100 ने मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Advertisment

हादसे में इनकी हुई मौत

बताया गया कि इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल से जाने के दौरान दम तोड़ दिया। मंगल पिता मिश्रीलाल की मोके पर ही मौत हो गई। हादसे से जुड़े अन्य लोगों के नाम के बारे में अब तक जानकारी नहीं लग सकी है।

सतना में दो बाइक की भिड़ंत

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के ब्रिजपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक के टकराने से दो लोगों की मौत गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। वहीं 3 घायलों के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क हादसा मसौनी थाना कालिंजर निवासी और गहरा थाना ब्रिजपुर जिला पन्ना निवासी युवकों के बाइक भिड़ने से हुआ।

मैहर में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर

एमपी के मैहर में गुरुवार को 2 अलग अलग भीषण सड़क हादसों में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। पहला हादसा मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर के पास हुआ, जिसमें 35 साल के व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा मामला अमदरा थाना क्षेत्र का जहां नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जहां महिला की मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा पर यह क्या कह गए पूर्व मंत्री

CG IPS Transfer List: छग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS अफसरों का तबादला

इस बीजेपी सांसद का बयान चर्चाओं में, कहा- बाहर से पार्टी में लोग आ गए हैं, जिनके कारण स्थिति बिगड़ गई है

Advertisment

नीति आयोग की बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा, CG CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

Road Accident in Madhya Pradesh death in road accident Death in MP Road Accident MP Road Accidents
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें