Swachh Survekshan Awards 2023: इंदौर को लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को स्वच्छतम शहर का ख़िताब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम मोहन यादव को सौंपा है.
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरुस्कार समारोह 2023#SwachhSurvekshanAwards #swachhsurvekshan #indorecleanestcity #SwachhSurvekshan2023 #suratnews #indorenews pic.twitter.com/qkmy2yIQHc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 11, 2024
आज भारत मंडपम में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मान प्रदान किया.
इस बार 3 शहर हुए शामिल
बता दें कि राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए देशभर से सिर्फ तीन शहरों को आमंत्रित किया गया है. इनमें इंदौर, सूरत और नवी मुंबई शामिल हैं. ये तीनों शहर पिछली बार भी टॉप-3 में थे. इनमें सूरत के साथ इंदौर का कड़ा मुकाबला रहा.
संबंधित खबर:
पिछली बार इंदौर और सूरत के अंकों में मात्र 221 का ही फासला था. इस बार सूरत और नवी मुंबई वाटर प्लस सिटी भी बन सकते हैं, जिनसे उनके अंकों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि इसके साथ ही इंदौर लगातार 7वीं बार भी सफाई में नंबर वन रहा.
MP-CG के इन शहरों ने जीता है स्वच्छता खिताब
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में अच्छे प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), महू केंट (Mhow Cantt), अमरकंटक (Amarkantak), नौरोजाबाद (Naurojabad) और बुधनी (Budhni) ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता है.
वहीं छत्तीसगढ़ के पांच नगरीय निकाय रायपुर (Raipur), पाटन (Patan), कुम्हारी (Kumhari), महासमुंद (Mahasamund) और आरंग (Arang) के नाम भी राष्ट्रीय सम्मान में अंकित हैं.
इंदौर ने कब-कब जीता खिताब
इंदौर ने पहली बार साल 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर अवॉर्ड हासिल किया था. इसके बाद 2018, 2019 और 2020 और 2021 में भी इंदौर को पहला स्थान मिला. 2022 का भी खिताब इंदौर के नाम रहा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों CM मोहन यादव और विष्णु देव साय पुरस्कार प्राप्त करेंगे
इस समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav), नगरीय एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल होंगी.
संबंधित खबर:
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) और उप मुख्यमंत्री अरूण साव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President of India Draupadi Murmu) के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे.
Raipur News: छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान#SwachhBharat #SwachhBharatAbhiyan #raipurnews #ChattisgarhNews #CGNews pic.twitter.com/D4MDL9RneR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 11, 2024
इस दौरान पुरस्कृत नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी और स्वच्छता दीदियां भी समारोह में शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: