Advertisment

CG News: मशहूर गैंगस्टर तपन सरकार समेत 6 गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का कुख्यात गैंगस्टर तपन सरकार को खुर्सीपार की पुलिस ने रायपुर के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Bansal news
CG News: मशहूर गैंगस्टर तपन सरकार समेत 6 गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का कुख्यात गैंगस्टर तपन सरकार को खुर्सीपार की पुलिस ने रायपुर के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

तपन सरकार करीब 1 साल पुराने मर्डर केस में फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मुंबई समेत कई शहरों में तलाश भी किया था।

तपन सरकार को दुर्ग की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने तपन के अलावा 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें, कि भिलाई में होली के दिन हुए मर्डर केस में तपन सरकार को भी आरोपी ठहराया गया था। तपन के ही इशारे पर 1 युवक शुभम राजपूत का गला काटा गया था।

Advertisment

तपन सरकार की तलाश मुंबई में कर रही थी पुलिस

दुर्ग पुलिस को ऐसा शक था कि शुभम मर्डर केस में तपन का नाम सामने आने के बाद वह प्रदेश छोड़कर भाग चुका है। पुलिस को खबर मिली कि तपन रायपुर के एक फार्म हाउस में है।

पुलिस की टीम भिलाई से रायपुर पहुंची। इससे पहले नागपुर, मुंबई में तपन के गुंडो के अड्‌डों पर छापेमारी भी की गई थी।

सुबह-सुबह करीब 5 बजे जब सब सो रहे थे तब पुलिस ने फार्म हाउस पर धावा बोल दिया और तपन पकड़ा गया। तपन की जिस फार्म हाउस से गिरफ्तारी हुई है वो गोबरा-नवापारा से लगे इलाके में जौंदा गांव के चम्पारण में है।

Advertisment

तपन के साथ फॉर्म हाउस के मालिक, विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर, अन्नू दुबे और को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबर:CG News: BJP का मिशन लोकसभा शुरू, केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले- भ्रष्टाचार की होनी चाहिए जांच

पकड़ाने के बाद बोला तपन - हां मैंने ही मरवाया था

आधिकारिक जानकारी में ये बात कही गई है कि तपन के कहने पर भिलाई में शुभम नाम के युवक की हत्या हुई थी। जब तपन को गिरफ्तार किया गया तो उसने यह बात कुबूली कि उसने ही शुभम नाम के युवक को मरवाया था।

Advertisment

लेकिन तपन का एक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जिसने गला काटकर युवक की जान ली थी। जब पुलिस ने जोर दिया तो तपन ने कबूला कि हां उसे मैंने ही मरवाया था, मेरे ही कहने पर मेरे गुंडे ने शुभम की गला काटकर हत्या कर दी थी।

20 से ज्यादा केस दर्ज हैं, तपन पर

तपन सरकार पर हत्या, गुंडागर्दी, जबरन वसूली और धोखाधड़ी जैसे 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। तपन जब जेल में बंद था, तो जेल के अंदर से ही गिरोह चलाता था।

जेल से ही हफ्ता वसूली और हत्या जैसी वारदातों को गुंडों की मदद से अंजाम दिया करता था। दुर्ग सहित कई पुलिस थानों में 20 के से ज्यादा तपन के खिलाफ दर्ज हैं।

संबंधित खबर:CG Crime News: दो किशोर के अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, इस वजह से की थी हत्या!

शुभम की गला काटकर की थी हत्या

साल 2023 में भिलाई में होली के त्योहार के दिन शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या की गई थी। जो कि शहर के सबसे बड़े क्रिमिनल तपन सरकार के नाम से अवैध वसूली करने वाले गुंडे ने की थी।

गुंडा खुद को तपन का आदमी बताकर लोगों से पैसे ऐंठता था। नहीं देने पर लोगों से मारपीट कर जबरन पैसों की ठगी करता था।

होली के दिन तपन के गुंडे राम को शुभम ने पकड़ लिया और रुपए के लिए धमकाने लगा। शुभम ने जब हमला करने की कोशिश की तो उसके साथ से कटर छूटकर गिर गया।

उसी कटर को तपन के गुंडे ने उठाया और शुभम के गले में घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें:

CG News: BJP का मिशन लोकसभा शुरू, केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले- भ्रष्टाचार की होनी चाहिए जांच

Surajpur News: सरपंच सहित 4 लोगों ने जमीन खरीदने के लिए मृत व्यक्ति को कागजों में किया जिंदा

CG News: कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर जिले स्तर पर बदलाव संभव, बैठक में पायलट ने जताई थी सहमति

MP Ram Vangaman Path: पहली बार 20 साल पहले आया था श्रीराम वनगमन पथ का सुझाव, जानें अब तक कब क्या हुआ

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने ₹14.5 करोड़ में खरीदा प्लॉट, ‘प्राण प्रतिष्ठा’ वाले दिन करेंगे उद्घाटन

hindi news CG news famous gangster tapan tapan sarkar arreste
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें