बिलासपुर। Ayodhya Special Train: अयोध्या जाने वालों लोगों के लिए यह खुश खबरी है। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से 6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ट्रेन के स्टापेज और समय सारणी रेल प्रशासन ने जारी कर दिए हैं।
पहली आस्था स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 31 जनवरी को रवाना होगी। जबकि बिलासपुर से यह ट्रेन 18 फरवरी को रवाना होगी। इसके साथ दुर्ग, रायपुर और अनूपपुर से भी यह ट्रेन रवाना होगी।
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार आस्था स्पेशल ट्रेन चला रही है। लेकिन टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी IRCTC को है। बता दें कि टिकट की बुकिंग आने और जाने दोनों तरफ की होगी। जिसके चले लागों को अयोध्या से वापस आने की भी जानकारी दी जाएगी। जिससे लोगों को रामलला के दर्शन कर घर वापसी में कोई समस्या नहीं हो।
संबंधित खबर- Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी
ऐसा रहेगा आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
गोंदिया- गोंदिया से पहली ट्रेन 31 जनवरी को रवाना होगी। जो रात 10:05 बजे चलकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और भाटापारा रूकते हुए उसलापुर पहुंचेगी। इसके स्टापेज पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज हैं। यह ट्रेन दो फरवरी को अयोध्या से वापस आएगी। इसके बाद 25 फरवरी को दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। जो 27 फरवरी वापस आएगी।
दुर्ग – दुर्ग से 4 फरवरी को रात 11:10 बजे ट्रेन चलेगी। जो रायपुर, भाटापारा, उसलापुर से चलते हुए 15:25 बजे पेंड्रारोड पहुंची। इसके स्टापेज कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर हैं। यह ट्रेन 6 फरवरी अयोध्या से वापस लौटेगी।
संबंधित खबर- CG Train Cancellation: 27 जनवरी को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, इन यात्रियों को हो सकती है परेशानी
इसके बाद 7 और 28 फरवरी को एक और स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। जो उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर और शहडोल, उमरिया रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से वासल लौटेंगी।
रायपुर- राजधानी रायपुर से 14 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। जो उसलापुर, पेंड्रारोड, सुल्तानपुर ठहरते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए वापसी में आएगी।
बिलासपुर- बिलासपुर से 18 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। जो उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरते हुए अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 20 फरवरी को बिलासपुर के लिए रवाना होगी।