रायगढ। जिले के एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह हुई डकैती मामले में 20 घण्टे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थीं। अब एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आईजी अजय यादव ने कहा आरोपियों के पास से लूट की शत प्रतिशत रकम की रिकवरी हो गई है।
पुलिस ने इतनी रकम की जब्त
पुलिस ने 4 करोड़ 19 लाख नगद व सोने के जेवरों के 78 पैकेट जिनकी कीमत एक करोड़ 43 लाख बताई जा रही है। इस प्रकार कुल 5 करोड़ 62 लाख की रकम जब्त की गई है। साथ ही एक देशी रायफल, एक कट्टा, 8 कारतूस, क्रेटा कार और ट्रक को भी जब्त किया है।
बिहार के शेरघाटी का गैंग लूट में हाथ: आईजी
आईजी ने आगे कहा लूट की वारदात को अंजाम देने में बिहार के शेरघाटी का गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस ने इस संभावना के चलते जांच शुरू कर दी है। टोल नाके और फास्ट टैग की जांच की गई है। एक सन्दिग्ध क्रेटा कार जो 11 तारीख को रायगढ से उड़ीसा गई थी वह कार भी 18 तारीख को वापस आई थी। इसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई है। इस कार के जरिए आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली है।
5 आरोपियों की तलाश जारी
इसके साथ ही बस या ट्रक से भी समान ले जाने का संदेह होने पर भारी वाहनों की भी जांच की गई थी। इसी के चलते पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। फिलहाल 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं वहीं इस मामले में अब फरार चल रहे 5 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
सभी आरोपी बिहार के निवासी
पुलिस ने बताया आरोपी खरसिया होते हुए कोरबा की ओर से भागे थें। सभी आरोपी बिहार के गया जाने वाले थे। 5 आरोपी जो पकड़े गए है वो इस तरह है, इनमें राकेश गुप्ता, उपेंद्र सिंह, निशांत उर्फ पंकज महतो, राहुल सिंह,अमरजीत कुमार सभी बिहार के गया जिले के निवासी है। बताया जा रहा है कि इस गैंग ने 2016 में सीएसईबी कालोनी स्थित केनरा बैंक में डकैती करने में शामिल होने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें:
Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को पछाड़कर आगे निकली जवान की स्पीड, जानिए कितना रहा कुल कलेक्शन
Santan Saptami 2023: आज या कल, कब रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, जानें सही तिथि और कारण
रायगढ न्यूज, रायगढ बैंक डकैती, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ पुलिस, शेरघाटी का गैंग, Raigarh News, Raigarh Bank Robbery, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Police, Sherghati Gang