Advertisment

5G technology: भारतीय प्रतिभाओं के लिए द्वार खोलेगी 5जी टेक्नोलॉजी

author-image
Bansal news
5G technology: भारतीय प्रतिभाओं के लिए द्वार खोलेगी 5जी टेक्नोलॉजी

मुंबई। भारत में बड़ी संख्या में कंपनियों का मानना ​​है कि 5जी के क्रियान्वयन से रोजगार की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा और इससे देश के टेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए अपार संभावनाएं खुलेंगी। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

Advertisment

टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट

टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, 80 प्रतिशत से अधिक कंपनियों का मानना है कि 5जी प्रौद्योगिकी से सूचना टेक्नोलॉजी (आईटी) और बैंकिंग तथा वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल में वृद्धि को लेकर व्यापक संभावनाएं बनेंगी।  स्टॉफिंग कंपनी टीमलीज की रिपोर्ट ‘भारत में 5जी की शुरुआत: लोगों की आपूर्ति श्रृंखला में क्रांति लाना’ शीर्षक वाली रिपोर्ट 247 कंपनियों की प्रतिक्रिया पर आधारित है।

रोजगार सृजन में होगा सुधार

इन कंपनियों से 5जी के पारिस्थितिकी तंत्र और रोजगार सृजन पर प्रभाव के बारे में पूछा गया था। टीमलीज सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-स्टाफिंग कार्तिक नारायण ने कहा, ‘‘दूरसंचार क्षेत्र के लिए 12000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के साथ उल्लेखनीय निवेश से हम क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल में सुधार को लेकर सकारात्मक हैं।

मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

पीएलआई योजना का 25 प्रतिशत सिर्फ रोजगार सृजन के लिए है।’’ उन्होंने कहा कि इससे 5जी की क्षमता का उपयोग करने, रोजगार के अवसर पैदा करने, नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और एक बदलाव वाले भविष्य को आकार देने में मदद मिलेगी।  रिपोर्ट में कहा गया है कि 5जी के क्रियान्वन से उद्योगों पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ेगा। इसमें बीएफएसआई, शिक्षा, गेमिंग, खुदरा और ई-कॉमर्स क्षेत्र शामिल हैं।

Advertisment

जानें रिपोर्ट में क्या कुछ कहा गया

रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 46 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि 5जी के क्रियान्वयन से पहले साल में ही 61 से 80 प्रतिशत रोजगार का सृजन होगा।  इसमें कहा गया है कि सिर्फ पहले साल ही नहीं अगले कुछ वर्ष भी 5जी टेक्नोलॉजी रोजगार सृजन में मदद करेगी। 41 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि 5जी के क्रियान्वयन से अगले तीन साल में रोजगार सृजन पर 80 प्रतिशत से अधिक प्रभाव पड़ेगा।

Indonesia Open 2023: किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को दी मात, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Adipurush Opening Day Collection: पहले दिन 80 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार करेगी फिल्म, जानें एक्सपर्ट की राय

Advertisment

CUET Candidates: दूरदराज के स्थानों के कैसे दे पाएंगे परीक्षा, मेघालय सीएम संगमा ने कही बात

Nokia XR21: नोकिया फोन इन देशों में हुआ लॉन्च, फ्री मिल रहा है ब्लूटूथ स्पीकर या ईयरबड्स

country jobs Company economy report it sector "देश" telecom 5जी टेक्नोलॉजी रोजगार आईटी"/> कंपनी दूरसंचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें