Advertisment

5G Auction: इस माह में हो सकती है 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

मई में हो सकती है 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 5g-spectrum-may-be-auctioned-in-may

author-image
Bansal Desk
5G spectrum: 5जी के लिए इसी साल होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) यदि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया के संबंध में नियमों पर अपनी सिफारिशें इस साल मार्च तक दे देता है तो इस बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया के मई में होने की संभावना है। दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

अश्विनी वैष्णव ने ट्राई को दिए थे निर्देश

 दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ट्राई ने सूचित किया है कि वह 5जी नीलामी के लिए मार्च तक अपनी सिफारिशें जमा करेगा और दूरसंचार विभाग (डीओटी) जल्द से जल्द नीलामी कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है। दूरसंचार सचिव के राजारमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ट्राई ने संकेत दिया है कि वे इन्हें (सिफारिशें) मार्च तक भेज देंगे। उसके बाद इस बारे में निर्णय लेने में एक महीना लग जाएगा।’’ सरकार ने पूर्व में स्पेक्ट्रम नीलामी पर ट्राई से सिफारिशें प्राप्त होने के बाद निविदाओं का चरण शुरू करने के लिए 60 से 120 दिन का समय लिया है।

नीलामी की प्रक्रिया

राजारमन ने कहा कि दूरसंचार विभाग को ट्राई की सिफारिशें प्राप्त होने के दिन से नीलामी शुरू करने में दो महीने लगेंगे। विभाग के अनुसार, 5जी से डेटा 4जी सेवा की तुलना में 10 गुना तेज रफ्तार से डाउनलोड हो सकेगा। प्रक्रिया के अनुसार, विभाग स्पेक्ट्रम के मूल्य, इसे आवंटित करने की पद्धति, इसके ब्लॉक के आकार, भुगतान के तौर-तरीकों पर ट्राई से सिफारिशें मांगता है। ट्राई उद्योग जगत और अन्य हितधारकों से परामर्श करता है और दूरसंचार विभाग को सिफारिशें भेजता है। मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार, दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई ‘डिजिटल संचार आयोग’ (पूर्ववर्ती दूरसंचार आयोग) है जो ट्राई की सिफारिशों पर फैसले लेता है और फिर इसे अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल में भेजा जाता है। राजारमन ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने आगामी नीलामी के लिए नीलामीकर्ता के रूप में एमएसटीसी को चुना है।

5g spectrum auction in india 5g auction date in india 5g auction in india 5g auction in india date 5g auction results india 5g band auction in india 5g spectrum auction in india date 5g spectrum auction india 5g spectrum auction india 2021 5g spectrum auction india date 5g spectrum auction india in hindi 5g spectrum auction india live 5g spectrum auction india news 5g spectrum auction india results 5g spectrum auction news 5g spectrum auction price in india 5g spectrum bidding 5g spectrum india auction auction of 5g spectrum auction of 5g spectrum in india india 5g auction india 5g auction delay india 5g spectrum auction delay indian 5g spectrum auction jio 4g spectrum auction jio 5g auction what is 5g spectrum auction when 5g auction in india when will be 5g auction in india which 5g band auction in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें