5G Smartphone: देश में जब से एयरटेल और जियो ने 5G सुविधा शुरू की है, तभी से देश में सीमित बजट में 5G फोन्स की डिमांड बढ़ गई है. अगर आप भी 5 G स्मार्टफोन लेने की सोचा रहे हैं तो यह आपके लिए है.
यहां हम आपके 15 हजार रुपये की रेंज में आने वाले 3 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे. जिसमें आपको पोको, वीवो और रियलमी के 5G स्मार्टफोन शामिल हैं.
तो आइए जानते हैं इन 5G फोन्स के बारे में:
vivo T2x
vivo T2x फोन की ऑरिजिनल प्राइस 12,999 रुपये है. बता दें इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है और ये फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी जाएगी.
realme Narzo 60X 5G
realme Narzo 60X 5G फोन को आप केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
realme Narzo 60X 5G फोन मीडियाटेक डाइमेसिटी 610 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है.
POCO M6 Pro 5G
POCO M6 Pro 5G फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. पोको के इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
IND vs NED : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 9वीं जीत, 250 रन पर नीदरलैंड ढेर
Tawang Math: आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है एशिया का सबसे पुराना बौद्ध मठ, जानें पूरी खबर
Viral Video: कुकिंग रियलिटी शो मास्टर शेफ ने आलू के छिलके से बनाया टेस्टी डिश, जानें यहाँ
Tiger 3 Collection: दिवाली पर ‘टाइगर 3’ ने की बंपर कमाई, जानें पहले दिन का कलेक्शन
5G Smartphone, Buy 5G Smartphone, 5G Smartphone Under 13,000, Smartphone, Tech News, POCO M6 Pro 5G Phone, Realme Narzo 60X 5G Phone, vivo T2x Phone