Advertisment

5G Services Launched: लंबा इंतजार हुआ खत्म ! 1 अक्टूबर से देश में 5G सेवाओं का आगाज, इन 13 शहरों में पहले मिलेगा फायदा

author-image
Bansal News
5G Services Launched: लंबा इंतजार हुआ खत्म ! 1 अक्टूबर से देश में 5G सेवाओं का आगाज, इन 13 शहरों में पहले मिलेगा फायदा

5G Services Launched: देश अब एक बार फिर तेज स्पीड से चलेगा जहां पर लंबे इंतजार के बाद देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत होने वाली है। जहां पर देश के 13 शहरों में 5G सेवाओं की शुरूआत होने वाली है जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले महीने के 1 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

Advertisment

पीएम मोदी करेगे 5G सेवाओं की शुरूआत

आपको बताते चलें कि, 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 5जी सर्विस की लॉन्चिंग की जाएगी। जिस दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि,देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग 2023 में 5जी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इन लोगों के पास ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हैं। इन उपभोक्ताओं में ज्यादातर 5जी सेवा के लिए 45 फीसदी तक अधिक भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं।

इन 13 शहरों में होगी पहले शुरू

आपको बताते चलें कि, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश में 5G सेवाओं की शुरूआत विभिन्न चरणों में की जाएगी। जहां पर पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है जहां सबसे पहले 5जी लॉन्च होगा। इनमें मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शामिल हैं।इसके बाद दो साल में पूरे देश में 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किया जाएगा। पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी।

मंत्री वैष्णव का बयान 

इस दौरान आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि,  अगले दो से तीन वर्षों में 5जी देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगा। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी कीमत कम रहे। दूरसंचार उद्योग 5जी सेवाओं के विस्तार के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पहले फेज के बाद छोटे शहरों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।

Advertisment
pm narendra modi Tech News Hindi Technology News in Hindi Ashwini Vaishnaw Tech Diary Hindi News Tech Diary News in Hindi telecom news 5G telecom services " 5G services" 5g in india 5g launch date in india 5g 1 october 5g launch 5g launch 1 october 5जी कब लांच होगा 5जी नेटवर्क imc 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें