Advertisment

india 5g service : भारत में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस, मोदी करेंगे शुभारंभ

india 5g service : भारत में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस, मोदी करेंगे शुभारंभ 5G service will start in India from October 1, Modi will launch vkj

author-image
deepak
india 5g service : भारत में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस, मोदी करेंगे शुभारंभ

भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश में 5जी नेटवर्क का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 1 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री 5जी सर्विस का शुभारंभ करने वाले है। दरअसल, एक अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हो रही है, इस दिन ही 5जी सर्विस को रोलआउट किया जाएगा। 5जी सर्विस को पीएम मोदी लॉन्च करेंगे इसकी जानकारी इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने ट्वीट कर दी है।

Advertisment

इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया था। जिस पर लिखा एक अक्टूबर से देश में 5जी सर्विस की शुरुआत होगी और इसकी लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 का आयोजन 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होगा। प्दकपंद डवइपसम ब्वदहतमेे का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर करते हैं।

5जी ऑक्शन के बाद केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 12 अक्टूबर तक देश में 5जी सर्विसेस शुरू हो जाएंगी। वैष्णव ने कहा कि सरकार ने कम समय सीमा में देश में 5जी दूरसंचार सेवाओं के 80 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य दिया है।

इन शहरो को मिलेगी 5जी सर्विसेस

वहीं, जीओ और एयरटेल ने 5जी सर्विस के लिए तैयारी पूरी कर ली है। दोनों कंपनी अक्टूबर में अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर सकती हैं। यानी ग्राहकों को दिवाली से पहले 5जी प्लान के बारे मिल सकती है। हालांकि, शुरुआत में कंपनी इस सर्विस को कुछ बड़े शहरों में ही रोलआउट करेगी। जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 5जी सर्विस पहले शुरू होंगी, जिन्हें बाद में अन्य शहरों में बढ़ाया जाएगा।

Advertisment
india pm narendra modi JIO 5G 5G 5G network jio 5g launch in india 5g service airtel 5g 5g spectrum auction in india 5g spectrum auction india " 5G services" 1 October 5G Service Launch 5g auction 5g bands in india 5g in india 5g in india launch date 5g india 5g india launch 5g india launch date 5g india support 5g launch date in india 5g launch date in india hindi 5g launch in india 5g network in india 5G Plan 5g plans in india 5g price in india 5G Service Launch 5g service launch in india 5g services in india 5g spectrum india Airtel 5G Plan india 5g India 5G Service India Mobile Congress Jio 5G Plan mmwave 5g india PM Modi 5G Service Launch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें