Advertisment

5G Service Airtel: शिमला में लॉन्च हुई 5जी सर्विस ! 20-30 गुना ज्यादा मिलेगी अच्छी और बेहतर स्पीड

author-image
Bansal News
5G Service Airtel: शिमला में लॉन्च हुई 5जी सर्विस ! 20-30 गुना ज्यादा मिलेगी अच्छी और बेहतर स्पीड

5G Service Airtel: जैसा कि, आप जानते है कि, देश में 5जी सेवाओं की शुरूआत हो गई है वही पर अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla 5G Service) में भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी यूजर्स को 5जी सेवाओं का तोहफा दिया है जिसके जरिए अब लोगों को 5जी सर्विस का आनंद मिलेगा।

Advertisment

एयरटेल ने दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, इस खबर को लेकर एयरटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिमला में लोगों को चरणबद्ध तरीके से 5जी का फायदा मिलेगा. इसके लिए कंपनी पहले नेटवर्क का निर्माण करेगी और चरणबद्ध तरीके से इसे रोलआउट किया जाएगा. अगर शिमला में रहने वाले लोगों के पास 5जी सर्विस एनेबल्ड डिवाइस होगा तो उन्हें 5जी नेटवर्क (5G Network) का बेनेफिट मिलेगा।

अब तक इन शहरों में मिली सर्विस

आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की सेवाएं मौजूदा समय में 5जी सर्विस माल रोड, संजोली, धल्ली, भट्टाकुफर, रिगड़े और संजोली हैलीपेड एरिया समेत कुछ और इलाकों में मिल चुकी है जहां पर यहां की स्पीड काफी तेज और बेहतर हो गई है। आपको बताते चलें कि, एयरटेल ने अक्टूबर महीने से ही देश में 5जी सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया था. बता दें कि एयरटेल की सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस (Android and iOS) दोनों के लिए शुरू हो चुकी है।

airtel Apple Shimla Android 5G 5G network 5g service airtel 5g Bharti Airtel airtel 5G plus airtel 5g service airtel 5g launch airtel 5g plans 5G Rollout" Airtel 5G in my area Airtel 5G in my city Airtel 5G oneplus supported phones Airtel 5G Oppo supported phones airtel 5g rollout airtel 5g support in iphone india 5g rollout Metros oneplus Airtel 5G oppo Airtel 5G
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें