Advertisment

5G launched in MP : मध्य प्रदेश में Jio True-5G की सेवा शुरू, सीएम बोले; यह अहम भूमिका निभाएगा

author-image
Bansal News
5G launched in MP : मध्य प्रदेश में Jio True-5G की सेवा शुरू, सीएम बोले; यह अहम भूमिका निभाएगा

उज्जैन। मध्य प्रदेश में बुधवार से जियो 5जी सेवा शुरूआत हो गई। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय, उज्जैन में इस सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री महाकाल महाराज से प्रार्थना है कि मध्यप्रदेश आगे बढ़ता रहे और ऐसा बढ़े कि हम अपने देश में तो सर्वश्रेष्ठ राज्य बनें ही, दुनिया के राज्यों में भी सर्वश्रेष्ठ राज्य बनें। यह हमारा संकल्प है। सीएम ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक दिन है। 5जी सेवा केवल मोबाइल सेवा नहीं है। यह एक नई क्रांति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया है।

Advertisment

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय पहले 2003-04 में 13 हजार रुपए थी। जो अब बढ़कर 1 लाख ₹37 हजार हो गई है। इससे हम संतुष्ट नहीं हैं। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर देश में सबसे अधिक 19.76% है। प्रदेश के पास एक नहीं अनेक उपलब्धियां हैं। देश की जीएसडीपी में हमारा योगदान पहले 3.6% था आज 4.6% है। बता दें कि जियो 5जी सर्विस लॉन्चिंग के बाद से महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के लिए 5जी नेटवर्क के साथ ही वाईफाई Wifi भी मिलेगा। सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए 5जी सेवा अहम भूमिका निभाएगी। क्राइम, साइबर क्राइम रोकने के साथ ही खेती-किसानी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 5जी सेवा का लाभ मिलेगा।

Ujjain News in Hindi jio 5g launch jio 5g launch in india jio 5g launch date in india 5g spectrum auction in india 5g in india 5g in india launch date 5g india launch 5g india launch date 5g launch date in india 5g launch date in india hindi 5g launch in india 5g price in india 5g launch airtel 5g launch date in india airtel 5g launch in india pm 5g launch in india airtel 5g launch 5g launch in india 2022 5g launched in india free 5g in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें