Advertisment

5G Launch in India : आज देशवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, अब भारत में भी चलेगा 5G

author-image
Bansal News
5G Launch in India : आज देशवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, अब भारत में भी चलेगा 5G

नई दिल्ली। आज भारत देश एक नया आयाम छुआ है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5जी सर्विस का उद्घाटन कर दिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस की शुरुआत के घोषणा प्रधानमंत्री ने कर दी है। विशेषज्ञों की मानें तो कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन अभी आम आदमियों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। ऐसी जानकारी निकलकर आ रही है कि आम लोगों के लिए इस सुविधा के लिए लगभग एक साल का इंतज़ार करना पड़ सकता है।

Advertisment

4G सर्विस से तहलका मचाने वाले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि सबसे पहले देश में जियो 5G लॉन्च करेगा। 2023 तक देश की गली-गली में 5G होगा। अंबानी ने कहा 5जी किफायती होगा ताकि आम आदमी की पहुंच से दूर न रहे।

देश को 5G की सौगात अब मिल गई है। प्रधानमंत्री ने 5G सेवा का उद्द्घाटन किया। इस मोके पर प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी मौजूद रहे।

Technology News in Hindi Tech Diary Hindi News Tech Diary News in Hindi 5g launch date in india 5g launch in india 5g launch date in india 2022 5g launch in india news 5g launch live updates 5g network in india latest news 5g network in india news 5g network in india news hindi 5g network launch date in india news 5g service in india 5g services in india hindi 5g services news India 5g launch live updates india 5g launch news india 5g launch news live india 5g launch news live updates is 5g going to launch in india is 5g service available in india when 5g launch india when in india 5g will launch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें