Advertisment

5G in MP : बड़ी खबर; MP में इसी माह शुरू होगी Jio 5G सेवा, मिलेगा फ्री वाई-फाई

author-image
Bansal News
5G in MP : बड़ी खबर; MP में इसी माह शुरू होगी Jio 5G सेवा, मिलेगा फ्री वाई-फाई

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस माह से ही जियो की 5जी सेवा शुरू हीगी। वहीं कुछ क्षेत्रों जियो कंपनी यूजर्स के लिए फ्री 5जी वाई-फाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को मुंबई में जहां उन्होंने जियो कंपनी से इस संबंध में चर्चा की। जानकारी दी गई है कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। वह भी इसी माह।

Advertisment

श्री महाकाल लोक से होगी शुरुआत

बता दें कि मध्य प्रदेश में 5जी सेवा की शुरुआत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से श्री महाकाल लोक से होने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह इस माह ही यहां जियो की 5जी सेवा का शुभरंभ करेंगे। जानकारी के मुताबिक श्री महाकाल लोक के साथ ही प्रदेश के भेड़ाघाट, खजुराहो व अन्य पर्यटक स्थलों पर फ्री वाई-फाई की व्यस्था की जाएगी। इसके लिए यहां जोन बनाए जाएंगे।

चर्चा के दौरान किया तय 

इस मामले में जियो कंपनी ने सहमति जाताई है कि मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों, जिनमें उज्जैन में श्री महाकाल लोक, भेड़ाघाट, खजुराहो शामिल हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रिलायंस जिओ की चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि रिलायंस जिओ 5G टेलीकॉम सेवाओं की शुरुआत मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक से इसी माह करेगी। इसके बाद 5जी सेवाओं की शुरुआत इंदौर, भोपाल सहित अन्य नगरों में होगी। जिओ श्री महाकाल लोक सहित खजुराहो भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों में 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन स्थापित करेगी।

जरूर पढ़ें-Morena Police News : “जब सजनी कोतवाल तो डर काहे का !”, महिला टीआई की कुर्सी पर बैठा पति, वीडियो वायरल

Advertisment

जरूर पढ़ें- CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया “आमंत्रण” बोले- एमपी एक “अद्भुत प्रदेश”

covid 19 coronavirus madhya pradesh bhopal covid MP iPhone 13 jabalpur ujjain Ujjain News in Hindi JIO 5G tech 5G 5G network iphone 14 iphone 14 pro महाकाल लोक iphone 5g update Iphone 5g update india 5g coronavirus 5g explained 5G in MP 5G Phone 5g phone india 5g race 5g revolution will start in madhya pradesh 5g speed 5g speed test 5g testing 5g tests 5g update 5g update for iphone 5g update in india 5g update in iphone 13 5g vs 4g 5g worth it 5ge 6g at&t 5g Free Wi-Fi iphone 5g settings Latest Ujjain News in Hindi mkbhd speedtest sprint 5g t-mobile 5g Ujjain Hindi Samachar Verizon verizon 5g
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें