Advertisment

Minister Faggan Singh Kulaste : कमलनाथ के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ,'संकट में राजनीति करने का सवाल नहीं'

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारत को बदनाम वाले बयान पर सियासत कम होती नहीं दिख रही है। बयान को लेकर डिंडोरी में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते Minister Faggan Singh Kulaste ने प्रतिक्रिया दी है।

author-image
Bansal News
Minister Faggan Singh Kulaste : कमलनाथ के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ,'संकट में राजनीति करने का सवाल नहीं'

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारत को बदनाम वाले बयान पर सियासत कम होती नहीं दिख रही है। बयान को लेकर डिंडोरी में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते Minister Faggan Singh Kulaste ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, संकट में राजनीति करने का सवाल नहीं है, हम सब से अपील करते हैं कि, इस प्रकार के जो लोग भारत को अपमान करने की बात करते हैं वह खुद इस बात की चिंता करें। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं और आज बहुत अच्छी स्थिति में प्रदेश है। वहीं कमलनाथ के पेन ड्राइव मामले में भी फग्गन सिंह ने जवाब दिया।

Advertisment

वह स्वयं अपने आप इस बात की चिंता करें
गौरतलब है कि डिंडौरी जिले के करंजिया जनपद में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे थे। करंजिया में जनपद स्तर पर उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली। बैठक समाप्त होने पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के सवालों पर कमलनाथ के भारत को बदनाम करने वाले बयान और हनीट्रैप के पेन ड्राइव वाले बयान पर चुटकी ली है। मंत्री ने अपने बयान में कहा कि संकट में राजनीति करने का सवाल नहीं है। हम सब से अपील करते हैं कि इस प्रकार के जो लोग भारत को अपमान करने की बात करते हैं वह स्वयं अपने आप इस बात की चिंता करें. कमलनाथ के पेन ड्राइव मामले में पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया है कि अब देखते है कि कमलनाथ कब पेन ड्राइव जमा करते है इसके बाद देखेंगे क्या होता है।

statement kamal nath Former Chief Minister Kamal Nath kamal nath statement kamal nath bharat badnam statement Minister Faggan Singh Kulaste Union Minister Faggan Singh Kulaste in Dindori Union Minister Faggan Singh Kulaste news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें