MP Government Employee Increment : MP के 6 लाख सरकारी कर्मचारियों मिल सकता है इंक्रीमेंट, 3000 रुपए तक होगा फायदा

भोपाल। MP के 6 लाख सरकारी कर्मचारियों MP Government Employee Increment जल्द ही इंक्रीमेंट मिल सकता है। इस इंक्रीमेंट से कर्मचारियों 1200 रुपए तो अधिकारियों को 3000 रुपए तक का फायदा मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर लगी रोक हटाने पर निर्णय ले सकती है। इसके साथ ही 1 जुलाई को प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देना है।
मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा
अधिकारी-कर्मचारियों वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए वित्त विभाग ने मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय अगर इस पर मुहर लगा देता है तो इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अगर सरकार अधिकारी-कर्मचारियों को इंक्रीमेंट देती है तो ये पैसे को कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में डालेंगी या फिर नकद भुगतान करेंगी।