Advertisment

Sedition Case: पत्रकार विनोद दुआ पर राजद्रोह का केस रद्द, SC ने कहा- हर जर्नलिस्ट संरक्षण का हकदार

Sedition Case: पत्रकार विनोद दुआ पर राजद्रोह का केस रद्द, SC ने कहा- हर जर्नलिस्ट संरक्षण का हकदार, Supreme court cancelled Sedition case against journalist Vinod Dua

author-image
Shreya Bhatia
Sedition Case: पत्रकार विनोद दुआ पर राजद्रोह का केस रद्द, SC ने कहा- हर जर्नलिस्ट संरक्षण का हकदार

नई दिल्ली। (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने पत्रकार विनोद दुआ के यूट्यूब कार्यक्रम को लेकर उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप में हिमाचल प्रदेश के एक स्थानीय भाजपा नेता द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी बृहस्पतिवार को रद्द कर दी। बहरहाल, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ ने दुआ के उस अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक एक समिति अनुमति नहीं दे देती, तब तक पत्रकारिता का 10 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले किसी मीडिया कर्मी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती।

Advertisment

शीर्ष अदालत ने पिछले साल 20 जुलाई को मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से दुआ को दी गई सुरक्षा को अगले आदेश तक बढ़ा दिया था। शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि दुआ को मामले के संबंध में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पूछे गए किसी अन्य पूरक प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा नेता श्याम ने शिमला जिले के कुमारसैन थाने में पिछले साल छल मई को राजद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव मचाने, मानहानिकारक सामग्री छापने आदि के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दुआ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी और पत्रकार को जांच में शामिल होने को कहा गया था। श्याम ने आरोप लगाया था कि दुआ ने अपने यूट्यूब कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पर कुछ आरोप लगाए थे।

supreme court india news in hindi Latest India News Updates FIR सुप्रीम कोर्ट Instrument of harassment journalist sedition sedition case supreme court of india vinod dua पत्रकार विनोद दुआ राजद्रोह का मामला राजद्रोह केस राहत विनोद दुआ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें