Advertisment

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 597 नए मामले सामने आए, ब्रिटिश अभिनेत्री भी संक्रमित

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोलकाता, चार जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 9,817 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 597 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,55,572 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

Advertisment

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 1,347 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर 96.49 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कुल 5,36,084 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब भी 9,671 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

इस बीच, शहर में शूटिंग करने आईं ब्रिटिश अभिनेत्री बनीता संधू के सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें