/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-3-17.png)
हाइलाइट्स
काउंसलिंग से पहले सामने आया फर्जीवाड़ा
पटवारी परीक्षा में संविदाकर्मी लिस्ट में 45% अयोग्य
मंडल ने आयोग्य उम्मीदवारों नहीं की जांच
MP Patwari Exam: पटवारी परीक्षा की आज से काउंसलिंग शुरू हो गयी है. लेकिन चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग के पहले ही भर्ती में गड़बड़ी सामने आई है.
दरअसल संविदाकर्मियों के सब ग्रुप-2 और 4 के रिजर्व 1316 पदों में 597 इनेलिजिऐबल उम्मीदवारों का सिलेक्शन हो गया है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1761311015801704601?s=20
नियमों पर उठे सवाल
बता दें नियम के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन (MP Patwari Exam) के साथ-साथ 5 साल का अनुभव जरुरी है.
लेकिन मंडल द्वारा जारी मेरिट और वेटिंग लिस्ट में ज्यादातर ऐसे उम्मीदवार हैं जो 1 जनवरी 1996 के बाद जन्में हैं. इतना ही कई उम्मीदवारों की जन्म तारीख 2003 तक है.
अब भर्ती पर सवाल उठ रहें हैं कि 21 से 25 साल की उम्र वाले चयनित उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ-साथ संविदाकर्मी का अनुभव कैसे हो सकता है?
मंडल ने नहीं की दस्तावेजों की जांच
पटवारी भर्ती के लिए 6755 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था. जिसमें 1316 पद संविदाकर्मी के लिए आरक्षित थे.
लेकिन जिन उम्मीदवारों के पास न तो स्नातक थी और ना ही उन्हें 5 साल का अनुभव था. ऐसे उम्मीदवारों ने भी संविदा श्रेणी के लिए आवेदन कर दिया. इतना ही नहीं परीक्षा भी दी और मेरिट लिस्ट में भी आ गए.
मंडल ने उम्मीदवारों से सिर्फ पूछताछ की, दस्तावेजों की जांच नहीं की गई.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें