/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-29-at-18.14.44.jpeg)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आपको एक प्रतियोगिता के माध्यम से 5 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और संयुक्त राष्ट्र SDG के समर्थन में हिंदुस्ता यूनिलीवर लिमिटेड ने इन्वेस्ट इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और AGNIi के साथ मिलकर एक "ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज" शुरू किया है। इसमें भाग लेने के लिए आपको क्या करना होगा आइए जानते हैं-
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्या करें-
- इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंडियन टॉयलेट के लिए एक इनोवेटिव फ्लश सिस्टम तैयार करना होगा।
- इसके बाद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शौचालय की स्वच्छता और हाइजिन के साथ वाटर सेविंग का भी ध्यान रखना है।
- स्वच्छता की सीधा असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
- इस अभिनव समाधान से स्वच्छता के साथ ही पानी के उपयोग को कम कर सकते हैं, जो समय की सबसे बड़ी मांग है।
https://twitter.com/_DigitalIndia/status/1398278258462920706
प्रतियोगिता जीतने वाले को मिलेगी इतनी राशि
- कॉन्टेस्ट में प्रथम आने वाले व्यक्ति या फिर टीम को 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
- वहीं प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर आने वाले को 2.50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-application/challenge.html?applicationId=6050cc03e4b03f92cbc8c95e इस लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वाली एंट्री को स्टार्टअप इंडिया हब पर जमा की जा सकती हैं।
- DPIIT (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) द्वारा पंजीकृत स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान भाग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
- बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 है, इस तारीख तक आपको मॉडल सबमिट करना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us