राजधानी में 105 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ प्रीमियम पेट्रोल

भोपाल: कोरोना काल में आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। कई तरह कि परेशानियां झेल रहा आम आदमी आर्थिक समस्याओं के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने मई महीने में 14वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई है। मंगलवार को भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत बढ़कर 105.26 रु, सादा पेट्रोल की कीमत 101.58 रु और डीजल की कीमत 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। 4 मई के बाद से ही तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।
25 मई, बुधवार को पेट्रोल के दामों में 23 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई, वहीं डीजल के दाम में भी लगभग इतना ही इजाफा किया गया है। जबकि इससे पहले ही रविवार को पेट्रोल के दाम 15 से 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे और डीजल के भाव में 25-29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।
विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार बढ़ रहे दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल 101.58 रुपये में तो 1 लीटर डीजल 92.82 रुपये में बिक कहा है। वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही शुरु हुआ है। 4 मई के बाद से तेल की कीमतों में 14 बार इजाफा हुआ है। इन 14 दिनों में पेट्रोल 3.09 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 3.56 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।