/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-05-25-at-16.35.51.jpeg)
Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक दरों की बात करें तो आज गिरावट के बीच भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें गिर रही है। MCX पर सोने का भाव 0.20 फीसदी गिरकर 48,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार, सोने के भाव में यह गिरावट कमजोर मांग के कारण आ रही है। वहीं चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमतें 71,487 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,876.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7% गिरकर 27.60 डॉलर प्रति औंस जबकि प्लैटिनम 1,174 डॉलर पर स्थिर था।
निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे निवेशक
पिछले कुछ दिनों में भारतीयों बाजारों में Gold ETF (एक्सचेंज ट्रेडेट फंड) में जमकर निवेश किया है। सोने की कीमतों में तेजी के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। निवेशक इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।
सोने के भाव में आ सकती है और तेजी
वहीं सोने की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि सोने-चांदी के भाव में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। कोरोना वायरस सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण हो सकता है, हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। इसके अलावा एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोना 50 हजार पार करेगा इसलिए निवेश के लिहाज से यह उचित समय है।
सोने-चांदी की कीमत सिर्फ मिस्ड कॉल के जरिए जानें
केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा रविवार और शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों की घोषणा नहीं की जाती है। लेकिन सप्ताह में बाकी के 5 दिनों में सुबह और शाम को IBJA की ओर से सोने-चांदी के रेट जारी किए जाते हैं। जिससे की आप घर बैठे भी सोने-चांदी के रेट का पता कर सकते हैं।
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर खुदरा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co वेबसाइट देख सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us