Share Market Today:दूसरे दिन भी बाजार में जबरदस्त चमक, सेंसेक्स 113 पॉइंट चढ़कर 50,765 पर पहुंचा,निफ्टी भी 15,250 के पार

मुंबई। (भाषा) सकारात्मक वैश्विक संकेतों और इंफोसिस, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 265.07 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 50,916.97 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 86 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 15,283.70 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex up 229 points, currently trading at 50,881; Nifty at 15,274 pic.twitter.com/lAoMje7Lr9
— ANI (@ANI) May 25, 2021
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा एमएंडएम, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एचयूएल, ओएनजीसी और इंफोसिस भी मुनाफे में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और डॉ रेड्डीज लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 111.42 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 50,651.90 पर और निफ्टी 22.40 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,197.70 पर बंद हुआ।
एक्सचेंज पर 1,864 शेयरों में तेजी
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 585.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो मध्य सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 68.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
FII और DII डेटा
NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, 24 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 585.36 करोड़ रुपए और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 707.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। सोमवार को सेंसेक्स 111 पॉइंट ऊपर 50,651 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 22 अंक ऊपर 15,197 पर बंद हुआ था।