/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/shadi-2-3.jpg)
नई दिल्ली। देश में शादियों का सीजन है। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, सीमित लोगों के साथ, प्रशासन उन्हें शादी करने की अनुमति देता है। लेकिन इस स्थिति में परिवार के ज्यादातर लोग शामिल नहीं हो पाते और शादी के रंग में भंग पड़ जाता है। ऐसे में एक कपल ने धरती की जगह आसमान में ब्याह रचाने की योजना बनाई और हवाई जहाज में रिश्तेदारों संग शादी रचा ली।
तमिलनाडु में हुई अनोखी शादी
यह अनोखी शादी हुई है तमिलनाडु के मदुरै में जहां एक कपल ने थथुकुडी जा रहे विमान में शादी रचाई। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 24 मई से लेकर 31 मई तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में सभी सार्वजनिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक है। ऐसे में एक जोड़े ने शादी करने के लिए नायाब तरीका अपनाया और चार्टर्ड प्लेन के अंदर शादी कर ली।
शादी के लिए विमान को किराए पर लिया था
शादी के लिए मदुरै के राकेश और दीक्षा ने एक विमान को किराए पर लिया और 130 रिश्तेदारों के साथ उसमें सवार हो गए। जब प्लेन आसमान में था तो दोनों ने शादी कर ली। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि दोनों की शादी दो दिन पहले भी हुई थी। दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसमें परिवार के ज्यादातर सदस्य शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि, जैसे ही उन्हें पता चला कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में एक दिन की छुट्ट दी है, उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए फिर से शादी करने की योजना बनाई। इसके बाद परिवार के सदस्यों को निमंत्रण दिया गया और सभी 130 रश्तेदारों का RT-PCR टेस्ट कराया गया। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही सभी विमान में सवार हुए थे।
सरकार ने एक दिन की छूट दी थी
मालूम हो कि तमिलनाडु में औसतन 35 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है। हालांकि रोजमर्रा की जरूरतों को देखते हुए राज्य सरकार ने 23 मई को एक दिन की छूट दी थी। इसी दिन इस जोड़े ने दोबारा शादी की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें