Advertisment

1 जून से मध्यप्रदेश होगा 'अनलॉक', सीएम शिवराज ने दिए संकेत

1 जून से मध्यप्रदेश होगा 'अनलॉक', सीएम शिवराज ने दिए संकेत

author-image
News Bansal
1 जून से मध्यप्रदेश होगा 'अनलॉक', सीएम शिवराज ने दिए संकेत

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक जून से अनलॉक शुरू होगा। सीएम शिवराज ने इस संकेत देते हुए कहा कि- हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम है। लेकिन हमें तीसरी लहर के लिए सावधान रहने की जरूरत है।

Advertisment

चलता रहेगा 'किल कोरोना अभियान'

सीएम शिवराज ने कहा कि किल कोरोना अभियान लगातार चलता रहेगा। इसके साथ ही शहरों को ग्रीन, येलो और रेड जोन में बांटा जाएगा। बता दें कि सीएम ने प्रभारी मंत्रियों और कलेक्टर, कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और प्रदेश और जिले को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने का टारगेट दिया है।

भोपाल में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 1 जून तक कर्फ्यू रहेगा। इसके निर्देश शनिवार को कलेक्टर अवनीश लवानिया ने जारी कर दिए। इसमें कहा गया कि भोपाल नगर निगम और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू 24 मई की सुबह 6 बजे से बढ़ाकर 1 जून की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना केस

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 4 हजार 354 केस सामने आए हैं, जबकि 79 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। फिलहाल मध्यप्रदेश में कोरोना के 67 हजार 625 एक्टिव केस हैं। किल कोरोना अभियान में प्रदेश की 80% ग्रामीण जनता का सर्वे किया जा चुका है। 20 मई को 3 हजार 75 टेस्ट में से 237 रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। गांवों में पॉजिटिविटी रेट 3% है, शहरी क्षेत्रों में 4% प्रतिशत पॉजिटिविटी आई है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें