MP Weather Update: आज फिर झमाझम बारिश के आसार, 5 जिलों में गिर सकती है बौछारें

MP Weather Update: आज फिर झमाझम बारिश के आसार, 5 जिलों में गिर सकती है बौछारें

MP Weather Update: चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के असर से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल तो कई हिस्सों में बारिश हो रही है। राजधानी में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार-गुरूवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, रीवा संभाग के जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावनाएं भी हैं। हालांकि इसके अलावा बादल छाने और रूक-रूक कर बौछारें पड़ने से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चक्रवाती तूफान टाक्टे अब उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। सोमवार को यह तूफान गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। राजस्थान के बाद यह तूफान उत्तरप्रदेश की तरफ बढ़ेगा। इस वजह से बुधवार-गुरूवार को उप्र की सीमा से लगे मप्र के ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।

प्रदेश के शेष जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। गुरूवार से अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password