Advertisment

Corona update: कोरोना के 58 हजार नए मामले, 657 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना के 58 हजार नए मामले, 657 लोगों ने गंवाई जान 58-thousand-new-cases-of-corona-657-people-lost-their-lives

author-image
Bansal Desk
Corona Third Wave : कोरोना से राहत, भोपाल में 836 नए केस, इस जिले में एक महीने बाद सबसे कम मरीज

नई दिल्ली।  भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 58,077 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,36,137 हो गई। दैनिक मामले पिछले पांच दिनों से एक लाख से कम बने हुए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,97,802 रह गई है।

Advertisment

मौत का आंकड़ा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 657 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,177 हो गई। देश में अभी 6,97,802 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 92,987 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.17 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.89 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.76 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,13,31,158 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 171.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

कब कितने मामले

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

Advertisment

coronavirus in India india covid 19 cases in india covid cases in india Covid deaths India coronavirus cases in india Coronavirus India Updates omicron cases in india coronavirus india india coronavirus india today coronavirus death in india Covid in India deaths in india due to corona today india covid deaths Coronavirus deaths In India COVID deaths in india covid-19 deaths in india india covid-19 deaths kitne corona cases total deaths in india due to corona corona k kitne cases new cases of covid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें