मदुरै, 14 जनवरी (भाषा) सांड़ों को लड़ाने के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के दौरान यहां बृहस्पतिवार को 58 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
फसल उत्सव पोंगल के अवसर पर अवनियापुरम में आयोजित इस खेल में 529 सांड़ों को शामिल किया गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों में खेल देखने के लिए आए दर्शक और खिलाड़ी भी शामिल हैं।
जल्लीकट्टू कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मंत्री सेल्लूर के राजू ने किया।
भाषा
शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल