Advertisment

Viral Video: पोती को पीठ पर लेकर पुशअप करते 57 वर्षीय व्यक्ति, वीडियो देख लोग हैरान

Viral Video: पोती को पीठ पर लेकर पुशअप करते 57 वर्षीय व्यक्ति, वीडियो देख लोग हैरान Viral Video: 57-year-old man doing push-ups with granddaughter on his back, people are surprised to see the video

author-image
Bansal News
Viral Video: पोती को पीठ पर लेकर पुशअप करते 57 वर्षीय व्यक्ति, वीडियो देख लोग हैरान

Viral Video: स्वास्थ्य इंसान की एक बड़ी पूंजी होती है। अच्छा फिटनेस हर कोई चाहता हैं। अगर आपको अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखना है तो हमें प्रतिदिन स्वस्थ भोजन के साथ-साथ योगा, व्यायाम करना चाहिए, ताकि हमारा शरीर हर प्रकार की बिमारियों से लड़ सके। इंटरनेट पर इन दिनों 57 वर्षीय एक व्यक्ति का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पोती को पीठ पर लेकर पुशअप करते नजर आ रहे है।

Advertisment

60 साल में 15 बार पुशअप का लक्ष्य

इस वीडियो को ट्वीटर पर संदीप मॉल ने पोस्ट किया है और इसको कैपशन देते हुए लिखा, "अगर आप एक बार में 15 बार पुश-अप कर सकते हैं, तो वजन बढ़ाना बेहतर है, अगले तीन साल में वह करीब 18 किलो की और मैं 60 साल का हो जाऊंगा और मेरा लक्ष्य यह है कि मैं उस समय भी 15 बार पुशअप कर सकूं। " यह वीडियो 12 सकेंड का जिसमें एक व्यक्ति जिम में अपनी पोती को पीठ पर लिटाकर बड़े आसानी के साथ पुशअप कर रहे है। इस छोटे से क्लिप में एक जगह वह कहते है, "पुश अप करे। "

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

इंटरनेट पर वीडियो देख लोग उनकी फिटनेस की तारिफ कर रहे है।  इस क्लिप को अपलोड करने के बाद 76,000 से ज्यादा बार देखा गया है। समीर नाम के एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत बढ़िया है, मुझे काफी पसंद आया. मैं किडो और जिस तरह से वह आपको पकड़े हुए है उससे अधिक प्रभावित हूं। " जबकि अमित नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, "लाजवाब संदीप जी, आप उच्च जीवन की मिसाल है।"

Advertisment
Viral Video trending video cute video baby video daughter video exercise video granddaughter video kids video man doing push ups in the gym with granddaughter on his back
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें