Advertisment

Operation Kaveri : सूडान से सकुशल निकाले गये 56 भारतीय ! स्वदेश वापस लौटने पर जताया आभार

केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से सकुशल निकाले गये गुजरात के 56 लोग शुक्रवार तड़के मुंबई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे।

author-image
Bansal News
Operation Kaveri :  सूडान से सकुशल निकाले गये 56 भारतीय ! स्वदेश वापस लौटने पर जताया आभार

अहमदाबाद। Operation Kaveri  केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से सकुशल निकाले गये गुजरात के 56 लोग शुक्रवार तड़के मुंबई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे। इन लोगों ने संकटग्रस्त अफ्रीकी देश से सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और गुजरात सरकार के प्रति आभार जताया।

Advertisment

जाने आधिकारिक विज्ञप्ति में क्या कहा

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुंबई हवाई अड्डे पर उतरे इन 56 गुजराती लोगों में से 12 लोग खुद के खर्च से अहमदाबाद पहुंचे, जबकि 44 लोगों को गुजरात सरकार की ओर से मुहैया कराई गई दो बसों के जरिये अहमदाबाद लाया गया। ये लोग सऊदी अरब के जेद्दा से वायुसेना के विमान से बृहस्पतिवार की दोपहर मुंबई लाए गए उन 246 भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें सूडान से सकुशल निकाला गया है।

मुंबई हवाई अड्डा प्राधिकरण ने दी जानकारी

मुंबई हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा कि इन 246 लोगों में बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत करीब 18 राज्यों के निवासी शाामिल हैं। गुजरात के निवासियों में से सबसे अधिक लोग राजकोट जिले के हैं, जबकि अन्य लोग गांधीनगर, आनंद और वड़ोदरा के हैं। सुरक्षित निकाले गये एक गुजरात निवासी ने कहा, ‘‘सूडान में प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच संघर्ष के कारण जीवन बहुत कठिन हो गया था, भोजन और पानी की किल्लत हो गई। चोरी,हत्या और लूटपाट की घटनाएं हो रही थीं। सकुशल निकासी के लिए हम केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं।’

Gujarat News Operation Kaveri news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें