/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rajasthan-Olympic-Games.jpg)
जयपुर । राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से होगा और इसके लिए लगभग 56 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है। राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी की जाएं।
खेलों का आयोजन पांच अगस्त से शुरु
एक बयान के अनुसार बैठक में खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक किया जाएगा जिसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं।
पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या 56 लाख तक
सात ही इसमें कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या लगभग 56 लाख है। मुख्य सचिव शर्मा ने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर इस आयोजन का पर्याप्त प्रचार- प्रसार किया जाए और बेहतर कार्यान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए।
खेलों के लिए 130 करोड़ बजट निर्धारित
दरअसल इस बार राज्य सरकार खेल आयोजन बड़ा रुप देने के लिए बजट में 90 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है। पिछले साल सरकार ने ग्रामीण 40 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं इस साल राज्य सरकार ने 130 करोड़ रुपए का प्रावधान किया ओलंपिक खेलों के लिए। इसमें राज्य के खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही जिला स्तर पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से ड्रेस भी दी जाएगी।
उम्मीद से बढ़कर हुए पंजीकरण
नरेश कुमार जो कि राज्य में खेल विभाग के सचिव के पद पर पदस्त है वह कहते है कि हमने केवल 50 लाख तक पंजीकरण का लक्ष्य रखा था। लेकिन हमें इससे बढ़कर सकारात्मक परिणाम देखने को मिले क्योंकि अभी तक 56 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। विभाग की तरफ से खेलों की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। राज्य के सभी जिलों की ग्राम पंचायत और नगरपालिका में भी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ
MP Weather Heavy Rain: इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटों में 8 इंच बारिश का अनुमान
MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें